मैरवा में राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

0
mang
  • 2 माह से राशन नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में नाराजगी
  • सिसवां के अधिकांश कार्डधारी को नहीं मिला है राशन

परवेज अख्तर/सिवान: इंग्लिश पंचायत के शीतलपुर गांव में दो माह से राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सिसवां गांव के वार्ड तीन के लोग राशन नहीं लेने डीलर श्रीराम के यहां पहुंचे थे। सिसवां के वार्ड तीन के लोग कई दिन से राशन की पर्ची लेकर डीलर की दुकान का चक्कर लगा रहे थे। राशन देने में आना-कानी किये जाने से कार्डधारी नाराज थे। जिला पार्षद रजनीश गोड़ के समझाने व डीलर द्वारा दूसरे दिन राशन दिये जाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। सिसवां गांव के वार्ड तीन के लोगों को शीतलपुरा गांव में राशन मिलता है। गांव के अधिकांश कार्डधारी अक्टूबर माह का राशन नहीं मिलने से परेशान हैं। ग्रामीणों ने डीलर द्वारा समय पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले माह राशन देने के नाम पर कार्डधारियों को पर्चा दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अब दो माह का राशन देने के लिए बुलाकर एक माह का राशन दिया जा रहा है। एक माह का राशन अगले माह देने की बात कही गयी। जिसके बाद ग्रामीण नाराज होकर हंगामा करने लगे। इस दौरान डीलर की गैर मौजूदगी में उसके परिजन कार्डधारी को राशन दे रहे थे। ग्रामीणों ने डीलर के गोदाम में कम राशन होने को लेकर भी सवाल उठाया। मांग के अनुपात में कम राशन को लेकर भी हो हल्ला किया। सिसवां गांव के मुन्ना सिंह ने कहा कि राशन देने को लेकर परेशान किया जा रहा है। इस मामले में बीडीओ से मिलकर लिखित शिकायत करने की बात कही। हंगामा की सूचना पर जिला पार्षद रजनीश गोड़ भी मौके पर पहुंच गये। शिकायत के संबंध में डीलर को अवगत कराया गया। राशन देने में गड़बड़ी के आरोप को गलत बताया। डीलर ने अगले दिन से सभी लाभार्थी को राशन देने का आश्वासन दिया।