सिवान के हसनपुरा में बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों ने किया हंगामा

0
bijli

परवेज अख्तर/सीवान :- इस भीषण गर्मी में एक तरफ लोगों को कोरोना का मार झेलना पड़ रहा हैं लोग अपने घरों में रहना ही ज्यादा बेतर समझ रहे हैं तो दूसरी और बिजली नही होने से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं।लोगो का कहना है कि बार बार बिजली बिभाग को ट्रांसफार्मर जलने की और खराब होने की सूचना दिया जाता है इसके बाद भी कोई देखने तक नहीं आता है। दरसल मामला हसनपुरा प्रखण्ड के तेलकथू पंचायत के सुरहुरीडीह गाँव का हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां 63 केबी का लगाये गए टांसफार्मर बार बार खराब हो जाने के कारण ग्रमीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसके कारण आज आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगाम व बिजली बिभाग मुर्दाबाद के नारे लगाई। साथ ही स्थानीय विधायक व सांसद मुर्दाबाद के भी नारे जमकर लगाई। ग्रमीणों के माने तो कभी टांसफार्मर जल जाता हैं तो कभी केबल जल जाती हैं जिसके कारण बिजली नही मिल पाती हैं।

जब इसकी सूचना स्थानीय जेई को किया जाता हैं। केवल अस्वासन दिया जता हैं। वही लिखित शिकायत बिजली बिभाग को देने के वाजुद भी बिभाग के द्वारा कोई सुध नही लिया जाता हैं । आपको बताते चलें कि सुरहरी डीह गाँव मे लगभग 350 कंज्यूमर हैं। जो आधे आबादी महादलित का हैं। जिनके बीच केवल 63 केवी का ही टांसफार्मर लगया गया हैं। जिसके कारण बार बार खराब हो जाता हैं। हालांकि कई बार ग्रामणीं इसका विरोध किया कि 63 कवि के जगह 220 केवी का टांसफार्मर लगाया जाए लेकिन अभी तक बिभागीय द्वारा कोई करवाई नही किया गया।

जिसके कारण पूरे गाँव के लोग अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं। हंगामा करने वालो में लक्ष्मण यादव पारसनाथ राम अनुज कुमार यादव मिंटू पंडित स्वामीनाथ यादव राजदेव राम राजू राम मदन राम संजय राम भोलाराम ललन पंडित श्रीनाथ यादव पप्पू यादव धर्मेंद्र यादव जग लाल यादव देवा चंद यादव संजय राम पप्पू राम दीपू यादव रामानंद यादव पप्पू राम भीम कुमार अमित कुमार अनिल बैठा विद्या यादव उमेश शाह उमेश यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।