छपरा में प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को पकड़ ग्रामीणों ने करायी शादी

0

छपरा: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव की एक युवती से सोमवार की रात मिलने पहुँचे उसके प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया एवं मंगलवार की दोपहर उनकी शादी करा दी .बताया जाता है कि सिवान जिले के गोरियाकोठी थानांतर्गत बरहिमा गांव निवासी चंद्रदेव राम का पुत्र सुजीत राम पानापुर थानांतर्गत टोटहा गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता था .

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

सुजीत का धेनुकी गांव निवासी स्वर्गीय श्यामलाल राम की पुत्री मनीषा कुमारी के साथ काफी दिनों से चल रहा था .सोमवार की रात जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने धेनुकी पहुँचा तो प्रेमिका के घरवालों ने उसे पकड़ लिया एवं उसे एक कमरे में बंद कर दिया .

मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि महम्मद तैयब ,सरपंच प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने इस मामले में पहल की एवं दोनो के परिजनों की रजामंदी के बाद दोनों की शादी करा दी .गांव के देवी स्थान में सम्पन्न इस विवाह को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी .