परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पतियाव पंचायत केसरपुरा गांव में कोरोना के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था का इंतजार ना करते हुए ग्रामीणों में ही उस स्थान की घेराबंदी कर दी. यह घेराबंदी उसी नियम के अनुकूल किया गया. जिसे प्रशासन द्वारा कराया जाता है. बताते चलें कि कोरोना के संक्रमित पाए जाने के बाद वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए घेराबंदी करने का प्रावधान है.
विज्ञापन
सैदपुरा में भी कोरोना के संक्रमित पाए जाने के बाद उस स्थान की घेराबंदी प्रशासन की व्यवस्था का इंतजार ना करते हुए ग्रामीणों ने ही घेराबंदी कर दी और उस क्षेत्र में आने जाने पर स्वतः पाबंदी लगा दिए. वहीं मुखिया मनोरंजन साह ने बताया कि प्रशासन के द्वारा संक्रमित व्यक्ति के घर के आस-पास सैनिटाइज का काम कराया जाएगा.