भगवानपुर हाट के मुंदीपुर माली टोला के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध जताया

0
virodh
  • महाराजगंज जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर विरोध जताते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया
  • विमल चौक के नजदीक नहर पुल के पास जाम
  • लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा
  • 01 घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मुंदीपुर माली टोला में जलजमाव की समस्या को लेकर शुक्रवार ग्रामीण सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए विमल चौक के नजदीक नहर पुल के पास महाराजगंज जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद विरोध जताते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया और धरना देकर बैठ गए। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि जलनिकासी की समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को सीओ रणधीर कुमार से मिलकर आवेदन दिया गया था। लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी जब कोई अधिकारी या कर्मचारी देखने तक नहीं आया तो नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर बैठ कर प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। इससे करीब दो घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा। लोगों का कहना था कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से मुंदीपुर माली टोला के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इससे गांव के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं को घर में रसोई तैयार करने में भी परेशानी हो रही है। जलजमाव से लोगों के खेतों में लगी धान व अन्य फसल डूब गईं हैं। इससे पशुओं के लिए चारे की दिक्कत भी हो गई है। धरना पर बैठे ग्रामीण प्रखंड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने समझाबुझा कर सड़क को खाली कराया। इसमें पैक्स अध्यक्ष संजय शर्मा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विरोध कर रहे लोगों में रजनीश बाबा, सिकंदर राम, सिपाही भगत, विकास भगत, नीरज गिरी, राजा कुमार, सुनील भगत, जितेन्द्र भगत, अवधेश भगत, रामेश्वर भगत, महेन्द्र राम, जितेन्द्र राम शामिल थे। इस मामले में सीओ रणधीर कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को भेज स्थिति का आकलन कर जल्द जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।