दारौंदा के सिरसाव में धड़ल्ले से बिक रहे शराब के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण

0
perdarsan

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के सिरसाव गांव में धड़ल्ले से बिक रहे शराब को लेकर ग्रामीणों का गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा. जिसको लेकर ग्रामीणों ने दारौंदा महराजगंज पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. बताते चले कि सिरसाव गांव शराब का हब बन गया है. यहां पर शराब बेचने वाले तस्करों का मन बढ़ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब पिकअप से उतर रहा है. फिर भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. पूरा गांव नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. शराब पी कर इधर उधर नशेड़ी घूम रहे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिससे महिलाओं को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. अगर कोई युवा इसका विरोध कर रहा है तो नशेड़ियों द्वारा मारपीट किया जाता है. ग्रामीणों द्वारा पुलिस को कई बार इसकी सूचना दिया गया. लेकिन पुलिस शराबियों एवं कारोबारियों पर शिकंजा कसने में विफल रही. जिसको लेकर ग्रामीण महिलाओं ने शराब तस्कर, नशेड़ी एवं पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वही एक महिला का आरोप है कि शराब तस्करों से पुलिस की सांठगांठ है. एक महिला ने खुद थाने के चौकीदार को शराब कारोबारी से पैसा लेते हुए देखा है. प्रदर्शन करने वालों में दर्जनों महिला एवं पुरुष शामिल रहे.