छपरा में बंदरों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से की शिकायत

0

छपरा: सदर प्रखण्ड के बिष्णुपुरा गाँव मे बंदरों एवं जंगली जानवरों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने एक आवेदन देकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी है । ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन मे कहा गया है कि पिछले कई वर्षो से जंगली जानवरों खासकर बंदरों एवं नीलगायों के आतंक से बिष्णुपुरा पंचायत के ग्रामीण परेशान है । ये जंगली बंदर रोजाना सैकरों की संख्या आते है एवं खेतों मे लगी फसल के साथ साथ आमजनों को भी नुकसान पहुँचाते है ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन जंगली बंदरों के कारण पंचायत के किसानों को प्रति वर्ष लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है । पिछले कई वर्षो से बंदर आम की फसल एवं अन्य फसलों को नुकसान पहुँचाते आ रहे है साथ ही आमलोगों पर हमला कर घायल तक कर देते है । घर मे घुसकर महिलाओं पर हमला कर घर का खाना तक ले जाते है । ग्रामीणों ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से फसल का मुआवजा दिलाने के साथ ही इस समस्या से निजात दिलाने की माँग की है । आवेदन देने वालों मे मुख्य रुप से निरज कुमार सिंह , सरपंच रामप्रवेश सिंह, मुखिया नागेन्द्र सिंह , राजेश सिंह , सुजीत कुमार , आनन्द प्रकाश , दीपक सिंह , शैलेन्द्र कुमार सिंह , परमेश्वर शर्मा शामिल है।