दरौली में लगातार हुई बारिश से जलजमाव से ग्रामीण परेशान

0
jal jamav

परवेज अख्तर/सिवान: पिछले तीन दिनों से लगातार हुई बारिश कई स्थानों पर जलजमाव हो गया जिससे ग्रामीणों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.वही दूसरी तरफ विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है. गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़क तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. कहीं कहीं तो डेढ़ से दो फीट पानी जमा हुआ है. जिस कारण लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया. लोगों को इस बात की चिता सताने लगी है कि जब तीन दिनों की बारिश में प्रखंड क्षेत्र का यह हाल है तो लगातार बारिश होने पर क्या हाल होगा. जल जमाव होने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है ।जलजमाव वाला कीचड़ होने के कारण मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जलीय कीड़े मकोड़े का भी प्रकोप हो गया है. मुहल्ले वासियों ने बताया कि  मुखिया को इंसकी जानकारी दी गई है. तब जाकर मुखिया लालबहादुर प्रमुख पति बच्चा प्रसाद और सरपंच राजेन्द्र यादव ने मौके पर पहुच कर स्थिती का जायजा लिया. और तीन पम्प सेट लगा कर मुहल्ला से पानी निकालने का काम शुरू किया गया .बारिश का पानी इतना ज्यादा है की दो दिन लगगे तब जा कर कही पानी निकल सकेगा. वही मुखिया लाल बहादुर ने बताया कि इतना तीन दिन में इतना  बारिस  हुआ है कि जिस मुहलला में पानी नही लगता था. वहा भी पानी लग गया है. अभी तीन पम्प सेट पानी निकला जा २हा है जरूरत पड़ने पड़ और पम्प सेट लगाया जाऐगा. जिसमें   जल्द से जल्द  ग्रामीणों को जलजमाव से निजाद मिल सके.