गुठनी के बलुआ में जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने किया हंगामा

0
jal jamav

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के बलुआ गांव में सड़क पर जलजमाव से परेसान ग्रामीणों ने सोमवार सुबह तिरबलुआ-बलुआ मुख्य मार्ग पर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि तीरबलुआ व बलुआ गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से वह जर्जर हो गया है जिस कारण वर्षा के समय सड़क पर चलना दूभर हो जाता है तो सामान्य दिनो में भी काफी परेशानियां होती है. ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव के नाले का पानी इसी मुख्य सड़क पर गिरता है. जिससे हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों के अनुसार इस समस्या के संदर्भ में सभी जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को लिखित पत्र दिया गया है लेकिन अभी तक किसी ने भी इसे गंभीरता से नही लिया और समस्या बनी रही. वर्तमान में बरसात के पानी को सड़क पर लगने से जलजमाव हो गया है जिससे कई प्रकार के संक्रामक रोग आशंका व्याप्त हो गयी है. ग्रामीणों ने बीडीओ धीरज कुमार दुबे प्रदर्शन से अवगत कराते हुये समस्या से समाधान का मांग किया. मौके पर सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, अनूप शर्मा, कुंदन रजक, चंदन शर्मा, हशमुद्दीन अंसारी, मिनहाज शाह, शिवकुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, रंजीत गुप्ता, अनीश गुप्ता, नवीन बैठा, सहजाद शाह, ग्यासुद्दीन अंसारी, विजय प्रसाद, हीरालाल प्रसाद, इमामुद्दीन अंसारी, इमुद्दीन अंसारी सहित कई अन्य मौजूद थे.