बसंतपुर में बाढ़ का पानी बढ़ने से ग्रामीण चिंतित

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बसंतपुर प्रखंड के धमई नदी के माध्यम से आ रहे बाढ़ का पानी बढ़ने के कारण बाढ़ पीड़ितों की संख्या भी बढ़ने लगी है और लोगों की चिताएं बढ़ती जा रही हैं। वहीं आवागमन भी अवरुद्ध होने के कगार पर हैं। रोजाना ही गोपालगंज की तरफ से बाढ़ का पानी प्रखंडों के किसी ना किसी गांव को अपनी चपेट में ले रहा है। खेतों में अत्यधिक पानी के कारण धान की फसल को नुकसान हो रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खवासपुर पुल के दोनों तरफ जल वृद्धि के कारण आवागमन बाधित है। बसाव के बिन टोली, तुरहा टोली व दसई राय के टोला, सरेया श्रीकांत के हुस्सेपुर, शामपुर तथा कुमकुमपुर के मठिया गांव के लोग बढ़ रहे बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं। इसके अलावा रामजानकी मंदिर बसंतपुर के पास सड़क पर पानी जम चुका है, जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वहीं शामपुर पुल के उत्तर की तरफ दो फिट जलजमाव के कारण आवागमन बाधित होने के कगार पर है। ग्रामीण त्रिभुवन राम ने बताया कि अभी तक प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।