सिवान में गुब्बारा उड़ाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। वहीं स्वीप कोषांग द्वारा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कार्यक्रम तेज कर दी गई है। मतदाता जागरुकता को लेकर शनिवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र परिसर में स्वीप कोषांग पदाधिकारी सह निदेशक, डीआरडीए मृत्युंजय कुमार व प्रबंधक, डीआरसीसी सुनीता शुक्ला ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरुकता संबंधी गुब्बारा हवा में उड़ाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वीप कोषांग पदाधिकारी ने जिलेवासियों से लोकतंत्र को मजबूत बनाकर देश के उत्थान में भागीदार बनने की अपील की। कहा कि गुब्बारा मतदाताओं को यह संदेश देगा कि कोई भी मतदाता इस बार वोट डालने से वंचित ना रहे। बताया कि जिले में मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पर्याप्त सुरक्षा के बीच संपादित करने हेतु जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान ब्रिजेंद्र कुमार, राहुल कुमार, चंद्रेश कुमार, पंकज कुमार, रविशंकर, अभय कुमार, लखन लाल, रविनाथ, दीक्षा कुमारी, प्रियंका कुमारी, प्रिस कुमार, आकाश कुमार, महेश कुमार, पिटू कुमार, आशुतोष कुमार, मंजूर समेत गाइड की सदस्य मौजूद थी।