16 मॉडल बूथों पर उत्सवी माहौल में मतदान करेंगे मतदाता

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
इस बार का चुनाव पिछले चुनावों से कई मायने में अलग होगा। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के आठ विधानसभा के लिए तीन नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। चुनाव को हिसा रहित, भयमुक्त वातावरण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इसको लेकर प्रशासन द्वारा जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक तैयारी की गई है।जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है। यहीं नहीं पीडब्लूडी मतदाताओं को सुविधा पूर्वक मतदान संपन्न कराने को लेकर भी जिला प्रशासन द्वारा अच्छी तैयारी की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में आठ दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए है। मॉडल मतदान केंद्रों पर होगी विभिन्न सुविधाएं : मॉडल मतदान केंद्रों पर मतदाता के लिए रेड कार्पेट बिछाया जाएगा तथा बूथ को बैलून से सजाया जाएगा।बूथों में उपलब्ध सुविधाओं के अतिरिक्त मतदाताओं के बैठने के लिए पंडाल बनाए जाएंगे। पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए प्रतीक्षा कक्ष के रूप में कुर्सी, मेज व पंखे आदि की समुचित व्यवस्था होगी। वोट देने आए मतदाता यहां बैठकर समाचार पत्र व पत्रिका भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए विशेष व्यवस्था होगी। मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधा संबंधी साइनेज दिया जाएगा ताकि मतदाताओं को परेशानी ना हो। यहां बनाए गए हैं

मॉडल बूथ : 105 सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 227 व 228 आदर्श वीएम मध्य विद्यालय (दायां व बायां भाग), 106 जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के जीरादेई प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 192 व 193 राजकीय मध्य विद्यालय, जीरादेई (बायां भाग व दायां भाग), 107 दरौली (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के गुठनी प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 75 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गुठनी (पश्चिम भाग) व दरौली प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 208 मध्य विद्यालय दरौली (दायां भाग), 108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हुसैनगंज प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 37 उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू, सलोनेपुर (दायां भाग) व रघुनाथपुर प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 230(क) महिला सिलाई कला केंद्र, प्रखंड परिसर, 109 दारौंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के हसनपुरा प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 53 मध्य विद्यालय रजनपुरा (दायां भाग) व दारौंदा प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 216 राजकीय मध्य विद्यालय, धनौती (दायां भाग), 110 बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बड़हरिया प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 60 व 61 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बड़हरिया (दायां व बायां भाग), 111 गोरेयाकोठी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गोरेयोकोठी प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 44 व 45 नारायण महाविद्यालय, गोरेयाकोठी (दायां व बायां भाग) तथा 112 महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के महाराजगंज प्रखंड स्थित मतदान केंद्र संख्या 4 व 5 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोनबरसा (दायां व बायां भाग) को जिला प्रशासन द्वारा मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है।