दारौंदा के 91 भवनों के 191 बूथों पर होगा मतदान

0
matdan kendr

परवेज़ अख्तर/सिवान:- विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के लिए तैयारी शुरू हो गई है। प्रखंड के 91 भवनों में 191 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 127 मतदान केंद्र एवं 64 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दारौंदा प्रखंड के जलालपुर में एक भवन के अंतर्गत सबसे अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें छह मतदान केंद्र शामिल हैं। बालबगरा एवं रामगढ़ा पंचायत के बनाए गए मतदान केंद्र पर एक भवन में पांच-पांच बूथ बनाए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखंड के करसौत, रमसापुर,कौथुआ सारंगपुर एवं रुकुंदीपुर पंचायतों में एक भवन में चार मतदान केंद्रों वाले बूथ हैं। एक भवन में तीन बूूथों वाले पांच भवन हैं। एक भवन में दो बूूथों वाले की संख्या 53 है, जबकि एक भवन पर एक ही बूथ की संख्या 22 है। इस तरह 91 भवनों में 191 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं शौचालय, पेयजल, रैंप, बिजली, साफ सफाई आदि के लिए सेक्टर पदाधिकारियों, समन्वयक, विद्यालय के प्रधानाध्यापकों आदि को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है। बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने विभिन्न बूथों पर बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण कर बीएलओ एवं प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया है।