दरौंदा में 46 लोगों के हथियारों का लाइसेंस रद्द

0
  • शस्त्र पुस्तिका को शस्त्र कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश
  • पंचायत चुनाव के दौरान शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराया था

परवेज अख्तर/सिवान: पंचायत चुनाव के दौरान शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराने पर डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर दरौंदा के 46 लोगों के हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। साथ ही सभी शस्त्र अनुज्ञप्तधारियों को 30 दिनों के अंदर अपने निकट के थाना व शस्त्र विक्रेता के यहां तत्काल शस्त्र जमा कर रसीद व शस्त्र पुस्तिका को शस्त्र कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। दरौंदा थाने के जिन 46 लोगों की अनुज्ञप्ति रद्द की गई है, उनमें अमरनाथ यादव, अशोक कुमार तिवारी, आशुतोष कुमार पांडेय, वैद्यनाथ मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद यादव, विश्वनाथ सिंह, ब्रजभूषण सिंह, चंदन गिरि, चंद्रिका सिंह, धर्मनाथ प्रसाद, दूधनाथ सिंह, गिरौचरी सिंह, गोपाल सिंह, जयनारायण सिंह, जनार्दन कुमार सिंह, जितेंद्र स्वामी, कुणाल कुमार मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, ललन सिंह, महावीर रावत, महाशीर प्रसाद सिंह, महेश सिंह, मेघनाथ रजक, नागेंद्र कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, पारसनाथ सिंह, प्रभुनाथ सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रामधन सिंह, रमेश नारायण सिंह, रमेश यादव, रामेश्वर सिंह, रामजी सिंह, सर्वजीत यादव, सत्यदेव सिंह, सवालिया तिवारी, श्याम बिहारी सिंह, शिवजन्म सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सीताराम सिंह, सुरेंद्र सिंह व विद्या महतो व सुरेंद्र सिंह शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM