जाने क्या है: खेला होबे का मतलब ? बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी का नारा जो जमकर लोकप्रिय हो रहा है !

  • बैरे ठेके बरगी ऐशे. नियम कोरे प्रति माशे.आमियो आची, तुमियो रोबे. बंधु एबर खेला होबे.
  • दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले अस्पताल होबे.

परवेज अख्तर/ डेस्क रिपोर्टिंग :
तृणमूल कांग्रेस नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने जनवरी में मूल रूप से यह गीत लिखा था और यूट्यूब पर अपलोड किया था.तब से इस गीत में अनेक बदलाव देखे गये हैं. सबसे पहले पार्टी के बीरभूम के नेता अणुब्रत मंडल ने एक रैली में इसे नये बोल देते हुए ‘भयंकर खेला होबे’ लिखा.तृणमूल कांग्रेस के लोकप्रिय हुए चुनावी जुमले ‘खेला होबे’ (खेल हो गया) को प्रतिद्वंद्वी बीजेपी भी भुनाती दिख रही है और दोनों दलों के दिग्गज इसके बोलों का जिक्र कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल में अपनी रैलियों में इन शब्दों के इर्द गिर्द नारे बना रहे हैं.पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पुरुलिया में अपनी रैली के दौरान इस स्लोगन का इस्तेमाल करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला.पीएम मोदी ने कहा,“दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले विकास होबे।दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले शिक्षा होबे।दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले अस्पताल होबे.”

किसने लिखा ये गाना: 

तृणमूल कांग्रेस नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने जनवरी में मूल रूप से यह गीत लिखा था और यूट्यूब पर अपलोड किया था. तब से इस गीत में अनेक बदलाव देखे गये हैं. सबसे पहले पार्टी के बीरभूम के नेता अणुब्रत मंडल ने एक रैली में इसे नये बोल देते हुए ‘भयंकर खेला होबे’ लिखा.

भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ गीत ‘खेला होबे’ लोगों से तुरंत तारतम्य स्थापित करने में कामयाब रहा है. राज्य भर के युवाओं ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.’’

भट्टाचार्य ने हाल ही में कामरहाटी विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कियाथा जिसमें हजारों की भीड़ ने रैप के अंदाज में गीत के हर शब्द को बोला.

पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री और इसी क्षेत्र से सत्तारूढ़ खेमे के उम्मीदवार मदन मित्रा ने भी ‘खेला होबे’ का अपना संस्करण बनाया है.वहीं घाटल से पार्टी के विधायक शंकर डोलई को एक रोड शो में इस गीत पर थिरकते हुए देखा गया.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रैलियों में मतदाताओं से सवाल करती हैं कि क्या वे खेला होबे के लिए तैयार हैं? जवाब में लोग तालियां बजाते हैं.

ऐसी ही एक जनसभा में बनर्जी ने कहा, ‘‘खेला होबे. अमी गोलकीपर. देखी के जेते (खेल चल रहा है. मैं गोलकीपर हूं. देखते हैं कि कौन जीतता है).’’

बीजेपी नेताओं ने भी इस जुमले को अपने अंदाज में अपनाया है.कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में बनर्जी और उनकी पार्टी पर चुटकी लेते हुए ‘खेला होबे’ का जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘खेला खतम.विकास शुरू.’’

बीजेपी प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘चुनाव की तुलना कभी खेल से नहीं की जा सकती. नारे में धमकी का तत्व छिपा हुआ है.’’ हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष अपने विरोधियों को जवाब देने के लिए उनके इसी नारे का इस्तेमाल करने से संकोच नहीं कर रहे.

उन्होंने कहा, ‘‘खेल शुरू होने दीजिए. राज्य की जनता बीजेपी के लिए वोट करेगी और तृणमूल कांग्रेस को कुशासन के लिए मुंहतोड़ जवाब देगी. बहुत जल्द परिवर्तन होगा.’’

देबांग्शु भट्टाचार्य के लिखे जुमले के बोल हैं, ‘‘बैरे ठेके बरगी ऐशे. नियम कोरे प्रति माशे.आमियो आची,तुमियो रोबे. बंधु एबर खेला होबे. (हर महीने बाहर से आये लुटेरे राज्य में आ रहे हैं,लेकिन हम उनका सामना करने को तैयार हैं. खेल चालू है).’’

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024