लूट की शिकार सेवानिवृत्त आर्मी मैन की पत्नी ने गुठनी थाने में दिया आवेदन

0
chor

करेजी गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने लूट लिया था एक लाख रुपये

पति के साथ बैंक गयी थी वृद्ध महिला, लेट होने पर पति लौट आया था घर

टेंपो से अकेले पैसा लेकर घर लौट रही थी महिला

परवेज अख्तर/सिवान :- मंगलवार को मैरवा स्टेट बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर गुठनी के भलुआ गांव आ रही लूट की शिकार हुई सेवानिवृत्त आर्मी मैन की पत्नी तेतरा देवी ने बुधवार को गुठनी थाने में आवेदन दिया है. मंगलवार को घटना के तुरंत बाद मैरवा थाने पहुंची महिला को मैरवा पुलिस ने घटनास्थल गुठनी थाना क्षेत्र होने का बताकर वापस कर दिया था. महिला देर शाम अपने घर पहुंची थी. मंगलवार को गुठनी थाने पहुंच भलुआ निवासी सह सेवानिवृत्त आर्मी मैन नारायण साह की पत्नी तेतरी देवी ने बताया कि पति बीते दिसंबर में सेवानिवृत्त हुए और घर आने पर मकान बनाने का काम शुरू किया. हम पति पत्नी दोनों लोग मैरवा स्थित स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से पैसा निकालने गये थे. बैंक में कैश काउंटर से पैसा लेने के लिये लाइन में लगे थे. उसी क्रम में बैंक के सुरक्षा गार्ड बोला कि जिनको पैसा लेना है उनके अलावा सब लोग बाहर जाये. पति गार्ड की सूचना पर बाहर चले गये और ज्यादा विलंब हुआ तो वे घर चले गये. मैं पैसा लेकर टैम्पू से घर आ रही थी कि इसी क्रम में मैरवा गुठनी मुख्य मार्ग पर करेजी गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाश आकर टैम्पू रोक दिये और पिछले सीट पर मेरे पास आकर पैसे से भरा मेरा झोला झपट कर छीन लिया और पुनः बाइक से मैरवा की तरफ फरार हो गये. घटना के तुरत बाद मैरवा थाने पर पहुंची मगर थांना के लोग कोई जांच पड़ताल नहीं किये और मुझे वापस कर दिया. पैसे रखे झोले में एक लाख रुपये के अलावा और ढाई हजार रुपया, पैनकार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक सहित अन्य कई सामान थे. पुलिस महिला का आवेदन लेकर जांच में जुटी हुयी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM