Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

सिवान में सादगी के साथ मनी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री की जयंती

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिला मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्रों में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती सादगी पूर्वक मनाई गई। मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बापू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिलेवासियों से उनके बताए पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेने की अपील की। डीएम ने कहा कि राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान डीएम ने पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। साथ ही भारत स्काउट एवं गाइड के कैडेटों द्वारा सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज मनोज शंकर के नेतृत्व में दोनों महापुरुषों के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया गया।

फिट इंडिया के तहत दौड़ा सिवानबिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। फिट इंडिया फ्रीडम रन का उद्घाटन जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया फ्रीडम रन का मुख्य उद्देश्य फिजिकल फिटनेस के प्रति एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यह इसी जन जागरुकता का अभियान है। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे अपने घरों के सामने कचरा न फेंके तथा कचरा निस्तारण के लिए डस्टबिन का प्रयोग करें। साथ ही विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर अपने मतों का प्रयोग करें।

बच्चों के बीच किया गया पठन-पाठन सामग्री का वितरण

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री व चॉकलेट का वितरण किया गया। ईओ ने बताया कि इस दौरान शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया।

इन्होंने भी किया माल्यार्पण

शहर के गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एडीएम रमण कुमार सिंहा, डीडीसी, दीपक कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन राकेश, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, वरीय उप समाहर्ता आयुष अनंत, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार समेत पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, अभिषेक कुमार सिंह, पूर्व नप सभापति अनुराधा गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मुकेश कुमार बंटी, सरोज सिंह राणा, प्रमील कुमार गोप, प्रदीप कुमार रोज, संजीव प्रकाश, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

शैक्षिक संस्थानों में भी मनी जयंती

शहर के गांधी मैदान स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान कमलेश ओझा, भानु प्रताप ओझा, स्मृति मृदुभाषिनी, रामानुज मिश्रा, प्राचार्य अशोक कुमार सिंह समेत शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे। सुघरी स्थित राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज में प्राचार्य डॉ. टी नारायण के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक भृगुनाथ चौबे, आरके सोनी, डॉ. ग्यास सरवर, एसएन सारनाथ, राजन कुमार प्रसाद, सुशील कुमार सिंह, शकुंतला कुमारी समेत अन्य शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024