दारौंदा में मतदाता जागरूकता अभियान से महिला मतदाता उत्साहित

0
Siwan Online banner

परवेज़ अख्तर/सिवान:
दारौंदा विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने को ले प्रशासन विभिन्न कार्यक्रम चला रही है। इस दौरान सोमवार को पकवलिया एंवं रमसापुर पंचायत में शत प्रतिशत मतदान कराने को ले ग्रामीणों को ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें एक-एक मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। इस संबंध में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उन्होंने कहा कि वैसे मतदान केंद्र पर जहां 2015 एवं 2019 के विधानसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत रहा इन मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाताओं को घर- घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। इस मौके पर दीपशिखा कुमारी, राजीव कुमार, अशोक सिंह, विनय शर्मा, उमेश पंडित, प्रशिक्षक एवं मतदाता उपस्थित थे।