लकड़ी नबीगंज: बिजली बिल में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर बाजार में सोमवार को आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों बिजली बिल के बढ़ोतरी के खिलाफ में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महम्मदपुर-छपरा मुख्य पथ एनएच 331 को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। सड़क जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहा। इस कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिजली बिल में 24 प्रतिशत बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं में आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा। इससे सभी वर्ग के लोगों के समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मनमाने ढंग से जनता पर राजस्व वसूली को लेकर किए जा रहे बिजली बिल बढ़ोतरी व किराया से लोग त्राहिमाम हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मार्च माह के अंत तक प्रस्तावित बिजली बिल बढ़ोतरी वापस नहीं लेती है तो आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के बैनर तले प्रखंड से जिला और प्रदेश तक आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में पार्टी के संयोजक हरेंद्र सिंह, लखनदेव ठाकुर, प्रमोद सिंह, ओम सिंह, बसंत प्रसाद कुशवाहा, राजा भैया उर्फ राजा बाबू, मोहर मांझी समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।