लकड़ी नबीगंज: दुकान से नकद समेत 20 हजार की संपत्ति की चोरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के पड़ौली भवानी चौक स्थित एक जनरल स्टोर का ताला तोड़ चारों नकद समेत 15 हजार से अधिक क संपत्ति की चोरी कर ली। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने एक चोर को पीछा कर पकड़ लिया तथा उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। अन्य चोर भागने में सफल रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा पेड़ में बांध कर पिटाई करने का आरोप चोर द्वारा लगाया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात तीन-चार की संख्या में चोरों ने पड़ौली भवानी चौक स्थित जमील अहमद के जनरल स्टोर दुकान का ताला तोड़ दुकान में रखे पांच हजार रुपये नकद एवं साबुन, सर्फ, बिस्कुट, सिगरेट समेत 15 हजार मूल्य से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। इसके बाद चोर दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए। चोरों को जाते देख शक होने पर जमील अहमद अपने दुकान के पास पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूआ हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इसके बाद चोरी का संदेह होने पर शोर मचाने लगे। उनकी आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया तथा पेड़ में बांध उसकी पिटाई की तथा पुलिस को सूचना देकर उसे सौंप दिया। एसआइ रामजी मंडल पकड़े गए चोर को अपने कब्जे में लेकर ओपी ले गए। बताया जाता है कि पकड़े गए चोर ने बचाव के दौरान चाकू से प्रहार भी किया था लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों के अनुसार चोरों ने पड़ौली भवानी चौक की स्थित वार्ड सदस्य प्रतिनिधि आजाद हुसैन के फुटवियर की दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के एकत्रित होने पर वे असफल रहे। जनरल स्टोर के मालिक जमील अहमद ने थाने में आवेदन देकर नरहरपुर निवासी अनीश कुमार सिंह, मनु सिंह, विकास सिंह समेत दो-तीन अन्य लोगों को आरोपित किया है। ओपी प्रभारी सूरज कुमार प्रसाद ने प्राथमिकी कर हिरासत में लिए गए अनीश कुमार सिंह को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।