सम्मेलन को सफल बनाने में कार्यकर्ता व समर्थकों ने किया भरपुर सहयोग

0
JDU baithak

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के जदयू कार्यालय पर गुरुवार को जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान कहा कि गांधी मैदान में आयोजित प्रमंडलीय महादलित सम्मेलन को सफल बनाने में कार्यकर्ता व समर्थकों का भरपुर सहयोग मिला। जिन्हें जिस कार्य का दायित्व दिया गया। सभी ने इमानदारी से अपने दायित्वों को पूरा किया। साथ ही सीएम नीतीश कुमार के द्वारा योजना बनाकर दलित-महादलित समाज के लोगों के लिए जो काम किया है। उन्हीं कार्यों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए हजारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर दलित लोगों ने यह प्रमाण दिया है। महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नंदलाल राम ने कहा कि हम गरीब हो सकते हैं लेकिन गद्दार नहीं। मीडिया प्रभारी निकेशचंद्र तिवारी ने मीडिया कर्मियों को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। मौके पर सोहन राम, प्रमोद प्रियदर्शी, उमेश ठाकुर, लालबाबू प्रसाद, नवीन कुमार सिंह, रमेश प्रसा, संजय राम, ललन चौधरी, अभिषेक कुमार बंटी सहित कई लोग मौजूद थे। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैशर, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM