सिवान के हसनपुरा में मनरेगा कार्य प्रारंभ होने से मिल रहा मजदूरों का काम

0
manrega majdoor

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड में मनरेगा कार्य शुरू होने से मजदूरों को काफी राहत मिलने लगी है। मजदूरों की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है। विगत दो माह से अधिक समय से लॉकडाउन के कारण सभी काम धंधे बंद होने से मजदूरों को काफी परेशानी होने लगी थी। प्रशासन अधिक से अधिक मजदूरों को मनरेगा योजना के कार्यो में जोड़कर उनके आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास में जुटे हुए है। इस योजना तहत प्रखण्ड के उसरी बुजुर्ग पंचायत के मुखिया पायल देवी ने लालनचक से धनौती जलालपुर तक पॉइन का जिर्णोद्धार किया जा रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें 18 मजदूर कार्य कर रहे है। पकड़ी पंचायत के मुखिया अनूप मिश्र ने मेरही में खाढ़ का जिर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है।जिसमें 70 मजदूर कार्य कर रहे है। मंद्रापाली पंचायत में मुखिया अनिल राम द्वारा नया प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर टाड़ी से पूरब धानाडीह सीमा तक सड़क मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। जिसमें 177 मजदूर काम कर रहे है। पियाउर पंचायत के मुखिया अनिल सिंह ने झौंवा से बसंतनगर तक पॉइन की जिर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है।जिसमें 60 मजदूर कार्य कर रहे है। पोखरों की जीर्णोद्वार पॉइन सफाई सहित अन्य कार्य को किया जाने लगा है। इससे मजदूरों को काफी राहत भी मिल रही है।