सिवान में विश्वस्तरीय 40 दिवसीय साधना अनुष्ठान संपन्न

0

श्रद्धालुओं ने यज्ञ हवन कर साधना अनुष्ठान का की पुर्णाहुति

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

परवेज अख्तर/सीवान : गायत्री शक्तिपीठ सीवान पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वधान में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने यज्ञ हवन कर अपने साधना अनुष्ठान का गुणावती किया. यह अनुष्ठान बसंत पर्व से लेकर श्रावणी पूर्णिमा तक 40 दिवसीय साधना कर्म चला. यह सामूहिक साधना युग परिवर्तन के चक्र को तीव्र गति देने और युग ऋषि के मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण संकल्प शीघ्र साकार करने हेतु वातावरण बनाने के लिए की जा रही है. इन्हीं दिनों हरिद्वार से हो रहे कुंभ की प्राण ऊर्जा को घर-घर पहुंचाने का भी हमारा संकल्प है. यह प्रखर साधना आतंकवादी आसुरी शक्तियों के निरस्तीकरण हेतु नवसृजन की गतिविधियों को शक्ति एवं संरक्षण प्रदान करने हेतु किया जा रहा है. यह 2026 तक चलेगा. यज्ञ हवन का कार्यक्रम उप जोन प्रभारी बनवारी लाल द्वारा संपन्न की गई. इस मौके पर मुख्य ट्रस्टी डॉक्टर प्रेम कुमार सिन्हा, जिला समन्वयक प्रमोद रंजन, ट्रस्टी अर्जुन यादव, नागमणि, अशोक वैद्य, रमेश पटवा, दिनेश सिंह, कैलाश सोनी, हरेंद्र सिंह, मंजू सिंह, रीना केसरी, चंद्रावती देवी आदि लोग मौजूद थे.