गाड़ी धीरे चलाने को कहने पर मारपीट कर किया घायल

0
marpit

छपरा: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा पंचायत के बगही गांव में गाड़ी धीरे चलाने को कहने पर मारपीट कर तीन व्यक्ति को घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मन्नू कुमार मिश्रा की पुत्री चांदनी कुमारी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मैं अपने पिता के साथ दरवाजे पर बैठी हुई थी। उसी समय रूपेश गुप्ता तेजी से गाड़ी चलाते आया जिससे मेरे पिता को धक्का लगने से बच गया, तो बोले कि बाबू तुम अभी बच्चा हो गाड़ी धीरे चलाओ। इसी पर गाड़ी से उतरकर लपर-थपर से मारने लगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

जब मैं व मेरे चाचा आशीष कुमार मिश्रा बचाने गये तो रूपेश के चाचा मोख्तार प्रसाद गुप्ता, सनोज कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता व रामचन्द्र साह ने फरसा, लाठी व लोहे के रड से जान मारने की नियत से मारने लगे। इस दौरान मेरे पिता को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिनको 29 टंका लगा तथा चाचा को पैर में चाकू मारकर जख्मी कर दिया। दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। वहीं मारपीट के दौरान मेरे गले से सोने की चेन छीन लिया तथा जान मारने की धमकी भी दे रहे है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.