युवाओं ने दिखाई रक्तदान में रुचि, पहले स्थान पर सीवान

0
blood

परवेज अख्तर/सिवान :- रेडक्रास सोसाइटी की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में इस मौके पर लोगों को रक्तदान के महत्व से परिचित कराते हुए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान के प्रति युवाओं द्वारा अधिक रुचि दिखलाने के कारण पिछले सत्र में 16 वें स्थान पर रहे सीवान के इस बार प्रथम स्थान पर आने पर प्रसन्नता जाहिर की गई। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने रक्तदान करने वालों के प्रति आभार प्रकट करते हुए रक्तदान करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने ब्लड डोनर टीम के नीलेश वर्मा, डिस्ट्रिक ब्लड डोनर टीम के साहिल मकसूद व मारवाड़ी युवा मंच के रत्नेश गोल्यान को रक्तदान कार्यक्रम आगे बढ़ाने व सार्थक सहयोग के लिए शाबासी दी। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार सिंह, सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह, वाइस चेयरमैन सुधीर जायसवाल, प्रबंध समिति के सदस्य ज्ञान प्रकाश, श्याम सुंदर नागलिया व राजीव रंजन राजू ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर ब्लड बैंक के सतीश पांडेय, अम्बालिका सिन्हा, रेयाजुद्दीन अनवर, विरेन्द्र कुमार पांडेय, विनोद कुमार सिंह, बच्चा सिंह, दूधनाथ सिंह, प्रभुनाथ सिंह व केशव सिंह मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali