रघुनाथपुर के युवक-युवतियों को रोजगार के लिए मिलेगा प्रशिक्षण

0
Siwan Online News
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य विकास योजना के तहत होंगे प्रशिक्षित
  • 03 महीने तक पटना में रहकर ही लेना होगा कौशल्य विकास का प्रशिक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के तीन सौ युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जीविका परियोजना कार्यालय के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य विकास योजना के तहत दिया जाएगा। प्रबंधक सैफ राही ने बताया कि बेरोजगार तीन सौ युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने के राज्य सरकार ने सूची उपलब्ध करायी है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे। बताया कि इस योजना के तहत प्रशिक्षण पाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन किया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीडीयू-जीवाई के योजना के तहत प्रशिक्षण देने वाली एजेंसियों की टीम भी तैयार हो चुकी है। पटना से आई टीम के एक सदस्य ने बताया कि युवक-युवतियों को दो ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिनमें इलेक्ट्रॉनिक व लॉजिस्टिक वेयर हाउस शामिल है। सीवान जीविका के जॉब नोडल आस्था मिश्रा ने बताया कि तीनों माह का प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क होगा। इस मौके पर एसी फूलस कुमार, एसजेवाई जिला नोडल प्रीतम कुमार, विकास कुमार सोनी, चिरंजीवी कुमार सिंह, प्रवीण कुमार ओझा, प्रमोद कुमार, जीएन सोनी, सुंदर लाल पासवान और रिंकू देवी थीं।