पिकनिक मना लौट रहे युवक नशे में गिरफ्तार

0
arrest

परवेज अख्तर/सिवान:- नववर्ष के मौके पर पिकनिक मनाकर यूपी०से लौट रहे चार युवक नशे की हालत में पहली जनवरी की देर शाम श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर गिरफ्तार कर लिये गये. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बुधवार शाम श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर सघन जांच किया जा रहा था. उसी क्रम में ऑटो में सवार होकर चार युवक यूपी की तरफ से आ आये जो काफी शराब पिये हुए थे. सभी युवकों को नशे की हालत में पीएचसी०लाया गया और उसका चिकितकीय जांच करवाया गया.गिरफ्तार युवकों में यूपी चुरिया गांव निवासी राजेंद्र मिश्र का पुत्र ओमनारायण मिश्र, गुठनी पूर्वी के सीताराम वर्मा का पुत्र शंकर वर्मा, प्रसोत्तिम मुड़ा के हृदया प्रसाद का पुत्र विशाल प्रसाद तथा सीवान द्विवेदी कालोनी निवासी विनय कुमार द्विवेदी का पुत्र आलोक कुमार शामिल है. इनलोगों के खिलाफ कांड संख्या 01/20 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)