मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए हुआ सेक्टर व समन्वयकों की बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के स्थानीय बीआरसी में मंगलवार को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सभी निर्मित सेक्टर व समन्वयकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता साधनसेवी नाजीर हुसैन ने किया. बैठक में प्रखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक में बताया गया कि 100-100 मीटर की दूरी पर एक समन्वयक को फार्म देकर बताया गया कि उनके दायरे में किस-किस विद्यालयों के बच्चें व अन्य लोग मौजूद रहेंगे उसकी सूची बना लेंगे. साथ ही इसकी सूची सभी सेक्टर व समन्वयक चार जनवरी 2020 तक बीआरसी में साधनसेवी के पास जामा करेंगे. इस अवसर पर साधनसेवी राजकुमार प्रसाद, वसीम अख्तर, बसीर खान सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक के उपरांत छात्र व छात्राओं द्वारा चित्रांकन, लेख, निबंध, क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता की मोनेटरिंग साधनसेवी बसीर खान द्वारा किया गया. उसमें बताया गया कि इस प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को पांच जनवरी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अनुमति प्रदान किया जायेगा. वहीं दूसरी तरफ 19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला के लिए प्रखंड के केआरपी अभय सिंह की अध्यक्षता में साक्षरता अभियान के तहत चलने वाले शिक्षा सेवकों में टोला सेवक, तालिमि मरकज़ के केंद्र चालकों के साथ बैठक की गई. बैठक में मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए दिवारों पर लिखे जाने वाले नारों की भी समीक्षा किया गया. इसके साथ ही केआरपी श्री सिंह ने सभी शिक्षा सेवकों को इस जागरूकता अभियान की गति को तेज करने का दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर अब्दुल सत्तार, नंदलाल, नूरतारा खातून, महफूज़ आलम, संजय कुमार बैठा, रूबीना खातून, फरीदा खातून, उषा देवी, नुसरत परवीन, आसमा खातून सहित अन्य लोग मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali