पिंटू वर्मा का हत्यारा भेजा गया न्यायिक हिरासत में, हो रही पूछताछ

0
court

20 लाख रुपये पचाने के लिए कराया अपने साले की हत्या

एसपी ने, कहा साली से शादी करना चाहता था आरोपित

परवेज अख्तर/सिवान:- 29 दिसंबर रात्रि में हुई पिंटू वर्मा की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के बहनोई चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले के खुलासे को लेकर पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि यह हत्या 20 लाख रुपये पचाने के चक्कर में हुयी है. गिरफ्तार अभियुक्त पर साला द्वारा पैसा दे देने का दबाव बनाये जाने का नतीजा है. एसपी ने कहा कि मृतक की दूसरी बहन ने एक जमीन बेचा था. जिसका मीडियेटर अभियुक्त चंदन था. उसमें 60 लाख रुपये की डील थी. अभियुक्त ने 20 लाख रुपये इलाज के नाम पर अपने पास रखा था, जबकि 20 लाख रुपये अपनी साली को दे दिए. बाकी बचे 20 लाख की मांग होने पर उसे भी इलाज में खर्च हो जाने का बहाना बना रहा था. परंतु अभियुक्त के साले पिंटू को यह बात मालूम थी कि 20 लाख रुपये जीजा पचाना चाहता है. इसलिए वह उस पर रुपये दे देने का दबाव बना रहा था. इस दबाव को लेकर अभियुक्त चंदन ने अपने साले व ससुर को कई बार धमका चुका था. जब साले का दबाव ज्यादा बढ़ गया तो अंत में उसे 29 दिसंबर की रात्रि उसकी हत्या करवा दी. एसपी श्री झा ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त का इसका कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है. यह सोने-चांदी-बर्तन का छोटा दुकान चलाता है. इसे 20 लाख रुपये का लोभ ही हत्या करवाने का कारक बना. एसपी ने बताया कि अभियुक्त 20 लाख रुपये नहीं देने के बदले अपनी ही साली से ही शादी कर लेना चाहता था, जिसे 20 लाख रुपये देने थे. एसपी ने बताया इस मामले में अभियुक्त के अलावा अन्य आरोपियों की पहचान हो गई है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस उन सह आरोपियों के बिल्कुल नजदीक पहुंच चुकी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali