दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के पांचवें दिन पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। वैदिक मंत्रोच्चारण व जयकारे से समूचा वातावरण भक्तिमय बना रहा। चित्रकूट से पधारे कामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राम स्वरूपाचार्य महाराज नें प्रवचन के दौरान कहा कि संत के बिना भगवान का मिलना असंभव है। संत परमात्मा के प्रतिनिधि हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

श्रीरामचरितमानस के अनुसार भगवान श्रीराम का जन्म भले ही चक्रवर्ती महाराज दशरथ और कौशल्या के यहां हुआ है, लेकिन उनके जन्म का पूरा श्रेय संत को ही जाता है। कहा कि आज भी जिनको भगवान के दर्शन की ललक हो, प्यास हो वे लोग संतों के चरण शरण में जाएं। क्योंकि संतों की कृपा से ही भगवान की कृपा संभव हैं। इस मौके पर पर यज्ञकर्ता महंत रघुनाथ दास, महंत प्रेम दास महाराज, महंत राघव दास महाराज, रामदास महाराज, श्यामसुंदर दास महाराज, यज्ञाचार्य सह संपूर्णनंद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व वेदांत विभाग के विभागाध्यक्ष पं. सुधाकर मिश्, डा. विश्वेश्वर मिश्र, राकेश भार्गव, नीरज पांडेय, कृष्णनंद भट्ट समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।