सिसवन में किराए के मकान में चलते हैं 11 उप स्वास्थ्य केंद्र

0

उप स्वास्थ्य केंद्रों में होता है मात्र टीकाकरण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड में 11 उपस्वास्थ्य केंद्रों का अपना भवन नहीं है। ये सभी उपस्वास्थ्य केंद्र किराए के मकान में चल रहे हैं। इसमें मात्र टीकाकरण कार्य होता है। इनमें उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति यह है कि यहां आधारभूत संरचनाएं भी नहीं हैं। इसके चलते यहां पदस्थापित चिकित्साकर्मियों और यहां आने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। किराए के मकान में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्रों में शुद्ध पेयजल व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की भी कमी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखंड के बघौना, माधोपुर, भागर, महानगर, घुरघाट, मधवापुर, आंसड़, सिसवा कलां, भीखपुर, भगवानपुर और बखरी में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र किराए के मकान में संचालित होते हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों के भवन का किराया 300 से 500 रुपए के बीच निर्धारित है। ग्यासपुर, रामगढ़, छितौली, रामपुर गांव में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों के पास अपना भवन उपलब्ध है। साईंपुर का स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक भवन में चलता है। जगदीशपुर गांव का स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के अभाव में पंचायत भवन में चल रहा है।