जनसाधारण एक्सप्रेस को छपरा से सिवान आने में लगी 18 घण्टा

0
jansadharan express

परवेज़ अख्तर/सिवान:- छठ आरव बीतने के बाद अपने परिवार की पालन पोषण को ले मजदूरी की तलाश में परदेशी वापस लौट रहे है.लेकिन ट्रेनों के लेट होबे से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.बताते चले कि छपरा से चलकर सिवान के रास्ते मुंबई को जाने वाली 15101 जनसाधारण एक्सप्रेस को छपरा से सिवान आने में लगभग 18 घण्टे समय लग गयी. सप्ताह में एक बार प्रत्येक मंगलवार को छपरा से खुलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस मंगलवार को नही खुल कर बुधवार की संध्या लगभग पांच बजे सीवान पहुँची.लेकिन यात्री तो अपने ट्रैन के इंतजार में मंगलवार की संध्या से स्टेशन पर बैठे रहे. सीवान स्टेशन पर ट्रेन आते ही यात्रि उमड़ पड़े.वही यात्री अभिमन्यु प्रसाद, सुग्रीव सिंह ने बताया कि हमलोग इसी ट्रैन से कल्याण अपनी रोजी रोटी की तलाश में जाते है.सीवान से मात्र एक ही ट्रेन सप्ताह में उक्त स्टेशन जाती है.जिसका इंतजार मंगलवार से ही कर रहे है.हमलोगों को स्टेशन पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali