1845 अनुज्ञप्तिधारियों ने नहीं कराया शस्त्रों का भौतिक सत्यापन, होगी कार्रवाई

0
sastro ka bhautik satyapan

परवेज़ अख्तर/सिवान:- विधानसभा आम चुनाव की तैयारी को ले मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण से लेकर सभी कोषांगों द्वारा मतदान संबंधी कार्य को तेजी से निपटाया जा रहा है। वहीं शस्त्र अनुज्ञप्तियों पर धारित आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन 17 अगस्त से 27 अगस्त तक किया गया था। इस दौरान 1845 अनुज्ञप्तिधारकों ने अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराया। शस्त्र दंडाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने बताया कि जिले में कुल 4761 अनुज्ञप्तियां हैं, इनमें से 2724 अनुज्ञप्तियों का भौतिक सत्यापन किया गया है। उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। 17 से 19 सितंबर तक थानावार शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जो भी अनुज्ञप्तिधारक अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं कराएंगे, उनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस रद करने की अनुशंसा जिलाधिकारी से की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

4761 शस्त्र अनुज्ञप्तियां हैं जिले में

नगर थानाक्षेत्र में 840, मुफस्सिल थानाक्षेत्र में 736, जीरादेई थानाक्षेत्र में 119, मैरवा थानाक्षेत्र में 256, नौतन थानाक्षेत्र में 121, गुठनी थानाक्षेत्र में 129, दरौली थानाक्षेत्र में 194, हुसैनगंज थानाक्षेत्र में 230, आंदर थाना क्षेत्र में 224, रघुनाथपुर थानाक्षेत्र में 165, असांव थानाक्षेत्र में 70, सिसवन थानाक्षेत्र में 123, एमएच नगर थानाक्षेत्र में 153, पचरुखी थानाक्षेत्र में 168, जामो थानाक्षेत्र में 104, बड़हरिया थानाक्षेत्र में 228, दारौंदा थानाक्षेत्र में 207, महाराजगंज थानाक्षेत्र में 195, बसंतपुर थानाक्षेत्र में 111, जीबी नगर थानाक्षेत्र में 195, भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में 110 तथा गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में 83 शस्त्र अनुज्ञप्तियां हैं।