मैरवा नगर पंचायत में 19 हजार मतदाता कर सकेंगे मतदान

0

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा नगर पंचायत में उन्नीस हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां की गईं है। शनिवार को प्रखंड मुख्यालय से उपलब्ध कराए गए वाहनों से मतदान कर्मी अपने निर्धारित मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए। मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मैरवा नगर पंचायत में 25 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे। इनमें नौ चलंत मतदान केंद्र और 16 स्थाई मतदान केंद्र शामिल है। वार्ड संख्या 7 में केवल एक मतदान केंद्र होगा जो चलंत मतदान केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है। इसके अलावा सभी वार्डों में दो- दो मतदान केंद्र रहेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महिला मतदाताओं की संख्या 9005 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 9963 है। एक अन्य कोटि के मतदाता भी मैरवा नगर का नाम नगर पंचायत के वार्ड सात के मतदाता सूची में शामिल है। एक मतदान केंद्र वाले वार्ड की संख्या एक है। दो मतदान केंद्र वाले कुल बारह वार्ड हैं। मतदान को सफल बनाने के लिए 12 पीसीसीपी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। बैठक कर इन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए । वार्ड संख्या दो में टाउन उच्च विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। वही वार्ड संख्या 13 में आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में पिंक मतदान केंद्र होगा। वार्ड संख्या 12 में प्राथमिक विद्यालय उपाध्यक्षा पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। उसमें आधा दर्जन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।