सिवान के बड़हरिया में फायरिंग कर सीएसपी से लूट लिए 4 लाख

0
  • दहशत फैलाने को दो राउंड की हवाई फायरिंग
  • तीन बाइक पर छह की संख्या में थे अपराधी

परवेज अख्तर/सिवान :- बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की अलसुबह बड़हरिया मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में घुस कर चार लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। भागने के क्रम में अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग भी की। घटना सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास की है। लूट की सूचना के बाद बड़हरिया थानाध्यक्ष और एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गए। सीएसपी संचालक नासीर अहमद ने बताया कि शनिवार को को सीएसपी बंद था। सोमवार को अपने समय पर केंद्र खोलकर काम किया जा रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2020 08 24 at 7.54.14 PM

करीब साढ़े 11 बजे तीन संदिग्ध लोग पहुंचे और हथियार के बल पर केंद्र में मौजूद चार लाख रुपये लूट लिए। जिस समय घटना हुई उस दौरान मैं और मेरा एक स्टाफ सीएसपी का काम निपटा रहे थे। इसी बीच तीन लोग आए और मुझे हथियार  का भय दिकह कैश काउंटर में रखे सभी रुपये लेकर फरार हो गए। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन बाइक पर छह की संख्या में अचानक लोग आए और तीन बाहर ही रुक गए, जबकि तीन लोग पहले तल्ले पर स्थित सीएसपी में चले गए।

थोड़ी देर बाद तीन लोग वापस नीचे आये, हमलोगों ने समझा की रुपयों की निकासी करने के लिए सभी आए हैं। इसके बाद थोड़ी देरी में नीचे मौजूद तीन युवकों ने हथियार निकाल कर हवाई फायरिंग की जिससे भगदड़ मच गई और सभी छह लोग बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इसके बाद सीएसपी संचालक ने शोर मचाया तो घटना की जानकारी हुई। इधर पुलिस सीएसपी में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाल अपराधियों की पहचान में जुटी थी।