Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

सिवान में दो दिनों में मिले कोरोना के 45 नए मरीज, आंकड़ा 3579

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 3500 का आंकड़ा पार कर चुकी है। गुरुवार व शुक्रवार को जिले में कोरोना के 45 नए मरीज मिले, इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3579 हो गई है। बता दें कि जिला का पहला मामला 27 मार्च को नौतन प्रखंड के अंगौता गांव में मिला था। संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए राज्य और जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन बावजूद इसके जिलेवासी सामान्य दिनचर्या बीता रहे थे। वहीं, अनलॉक लगते ही पूर्व की भांति बाजारों में दुकानें खुलने लगी।

मुख्य बाजार में सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ ऐसे देखने को मिलती है, जैसे सब कुछ ठीक-ठाक हो। वहीं अबतक जिले में कोरोना संक्रमण का शिकार होकर 18 लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक कोरोना को मात देकर जिदगी की जंग जीतने वाले लोगों की संख्या 3300 हो चुकी है। इस समय जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 261 है। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहा है, लेकिन इसकी रफ्तार काफी धीमी पड़ चुकी है। आम लोगों को भी सहयोगात्मक होते हुए जांच करानी होगी, तभी जाकर हमलोग कोरोना को हरा पाएंगे। बताया कि कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए टेलीमेडिसिन द्वारा उचित परामर्श है। जिला में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सैंपल जांच की रफ्तार बढ़ाई गई है। प्रतिदिन जिले में विभिन्न पंचायतों में कोरोना जांच शिविर लगा कर कोरोना जांच किया जा रहा हैं। कोरोना पॉजिटिव होने वाले मरीजों को अपने सुविधानुसार होम आइसोलेशन, सरकारी आइसोलेशन सेंटर पर रखकर इलाज किया जा रहा है।

5000 प्रतिदिन सैंपलों की होगी जांच

सीएस डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि अबतक दो हजार से 2500 सैंपलों की जांच की जाती थी, लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रतिदिन पांच हजार सैंपलों की जांच की जानी है। इसके लिए पूर्व में सदर अस्पताल समेत 21 जगहों पर शिविर लगाकर कोरोना की जांच की जा रही थी, लेकिन अधिक से अधिक लोगों की जांच के लिए शहर के तरवारा मोड़, सब्जी मंडी, दरबार रोड, बबुनिया मोड़ व गोपालगंज मोड़ पर प्रतिदिन कैंप लगाया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024