सीवान के पांच नगर पंचायत में पड़े 59.88 प्रतिशत मतदान

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नगरपालिका आम चुनाव 2022 के पहले चरण में नगर की सरकार चुनने को रविवार को मतदान शांतिपूर्ण,निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ।इस दौरान मैरवा,महाराजगंज सहित नवगठित गुठनी, बड़हरिया व हसनपुरा नगर पंचायत में कुल 74 वार्डों में 129 मतदान केंद्रों पर मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद पद के लिए वोट डाले गए। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार नगर की सरकार चुनने के लिए सभी पांचाें नगर पंचायतों में कुल 59.88 प्रतिशत वोट डाले गए। इसमें महाराजगंज में 56.63 प्रतिशत, मैरवा में 60.47 प्रतिशत, गुठनी में 60.10 प्रतिशत, बड़हरिया में 63.70 प्रतिशत तथा हसनपुरा में 58.53 प्रतिशत मतदान शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुलाबी ठंड के बीच मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह :

WhatsApp Image 2022 12 18 at 8.19.40 PM 1

सभी मतदान केंद्राें पर निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुआ। इस दौरान उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में माकपोल कराया गया। इसके बाद मतदाताओं द्वारा मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। गुलाबी ठंड के बीच मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह में ठंड की वजह से मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। लेकिन धीरे-धीरे दिन चढ़ने के साथ ही लोग घरों से बाहर निकले और लंबी-लंबी कतार में लगकर अपना मतदान किया। लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइनें लगी रही। वहीं महिला मतदाताओं में भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर उत्साह रहा।

कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की नहीं रही सूचना :

WhatsApp Image 2022 12 18 at 8.19.41 PM 2

नगर निकाय चुनाव के शुरुआती दौर में कुछ बूथों पर ईवीएम में ना तो गड़बड़ी की सूचना रही और ना ही कहीं से कोई व्यवधान की सूचना रही। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया। सभी मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई। सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप की सुविधा प्रदान की गई थी।