बिहार में आज मिले 6325 नए कोरोना मरीज, पटना में सबसे ज्यादा 2305 केस

0

पटना: बिहार में बेकाबू हो रही कोरोना की तीसरी लहर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश में आज एक बार फिर से बड़ी तादाद में नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंताजनक हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार में आज कुल 6325 कोरोना के नए मामले मिले हैं। इनमें से कोरोना के सबसे ज्यादा केसेज पटना में हैं। पटना 2305 नए मामले सामने आए हैं। बिहार में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 35916 हो गयी है।

बिहार में 24 घंटे में 3829 लोग ठीक हुए हैं लेकिन इसके बाद भी कोरोना के 34,084 एक्टिव मामले हैं. अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 7,75,392 है जिसमें 7,29,184 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसमें 12,123 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 34,084 है. पटना में सबसे अधिक 13927 एक्टिव मामले हैं, जबकि मुजफ्फरपुर में 1665 एक्टिव मामले हैं. समस्तीपुर में 1063 एक्टिव मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रोजाना हेल्थ बुलेटिन जारी की जा रही है। बुधवार को भी हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना के नए आंकड़ें इस प्रकार हैं।