भृगुनाथ बने कैथुआ सारंगपुर के उप मुखिया

0
kaithua

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कौथुआ सारंगपुर पंचायत के उपमुखिया पद के लिए चुनाव हुआ। इस दौरान भृगुनाथ प्रसाद दो मत से विजयी हासिल कर उपमुखिया बने। भगृनाथ प्रसाद को आठ मत पड़े जबकि शोभा देवी को छह मत पड़े। ज्ञात हो कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को कौथुआ सारंगपुर पंचायत के उपमुखिया का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। डीसीएलआर प्रवीण कुमार की देख रेख में चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि चुनाव के लिए दो प्रत्याशी क्रमश: शोभा देवी एवं भृगुनाथ प्रसाद ने नामांकन किया। इसके बाद 14 वार्ड सदस्यों ने बारी-बारी से मतपेटी में अपना मतदान किया। मतगणना करने पर शोभा देवी के पक्ष में 6 मत पड़े, जबकि भृगुनाथ प्रसाद के पक्ष में आठ मत पड़े़। इस तरह आठ मत पाकर भृगुनाथ प्रसाद उपमुखिया निर्वाचित किए गए। इस मौके पर कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर, अनि भगवान तिवारी, सअनि शैलेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस बल तैनात थे। भृगुनाथ प्रसाद के उपमुखिया बनने पर जिला पार्षद प्रद्युम्न राय, मुखिया राजेंद्र मांझी, बीडीसी अनिल तिवारी, वार्ड सदस्य संजय ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, फूलक्षरी देवी, देवंती देवी, सुभावती देवी, उर्मिला देवी आदि ने बधाई दी। विदित हो कि अक्टूबर 2018 में उपमुखिया शोभा देवी के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने मुखिया को लिखित आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया था। उपमुखिया शोभा देवी पर वार्ड सदस्यों ने कई आरोप लगाए थे। मुखिया राजेंद्र मांझी के नेतृत्व में अविश्वास में मतदान भी हुआ, जिसमें अविश्वास के पक्ष में 9 सदस्यों ने मत दिया, जबकि चार इसके विपक्ष में मतदान किया था। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नए उपमुखिया का चुनाव कराने का दिशानिर्देश मिला। इसी निर्देश पर मंगलवार को उपमुखिया का चुनाव किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali