हवन व भंडारे के साथ रुद्र महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति

0
hawan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के रमसापुर पंचायत के लोपर स्थित रामनामा मंदिर के परिसर में चल रहे सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ के सातवें दिन बुधवार को पूजा अर्चना एवं हवन के साथ महायज्ञ के पूर्णाहूति हुई। दौरान काफी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बद्रीनाथ महाराज के नेतृत्व में बनारस से आए यज्ञाचार्य बबलू तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना हुई। इसके बाद हवन तथा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान पूरे जयकार से वातावरण गूंज उठा। इसके पूर्व मंगलवार की रात अपने प्रवचन में वृंदावन से पधारीआचार्य किरण शास्त्री ने कहा कि भगवान के प्रति आस्था एवं विश्वास से व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सत्संग से लोगों मे ज्ञान बढ़ता है। इसलिए समाज मे रहने वाले सभी व्यक्ति को भागवत एवं रामायण पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि कथा से समाज को सभी वर्ग को जोड़ कर समरस रखने की सीख देता है। आचार्य शास्त्री ने बताया कि मनुष्य को हमेशा बिना भेदभाव के अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारी को निभानी चाहिए। इस मौके पर मुखिया मीरा देवी, उमेश सिंह, प्रेम यादव, सुरेश यादव, शंकर यादव, रामेश्वर सिंह, रवींद्र सिंह, राघो सिंह, पारसनाथ सिंह, योगेंद्र सिंह, गिरजा शंकर सिंह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali