मतदाता जागरूकता को निकाली साइकिल रैली

0
matdata

परवेज अख्तर/सिवान : लोक सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को ले विभिन्न विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली के माध्यम से मतदाताओं को आह्वान किया कि मतदान के दिन सब काम छोड़कर पहले मतदान करें तब अपना काम करें। जानकारी के अनुसार नौतन प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता को साइकिल रैली और चेतना सत्र में एचएम अविनाश पांडेय, उमेश श्रीवास्तव, जनार्दन प्रसाद, सीआरसी पुष्पा मिश्रा, हेमंत मिश्र, संपूर्णानंद प्रसाद, हेमंत मिश्र, विपिन उपाध्याय, अनिरुद्ध प्रसाद, व्रजेंद्र राय, मंजेश कुमार तिवारी, अर्जुन राम सहित कई विद्यालयों के शिक्षकों रैली में शामिल होकर मतदाताओं में जागरूकता लाने में सहयोग किया। वहीं रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल लोगों को लोकसभा चुनाव के दिन बढ़ चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया। रघुनाथपुर मध्य विद्यालय के छात्र- छात्राएं एवं शिक्षकों की एक बड़ी टोली रैली के रूप में सारे काम छोड़ दो,पहले जाके वोट दो जैसे दर्जनों स्लोगन का नारा लगाते हुए पूरे बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंची, जिसका स्वागत स्थानीय बीडीओ संतोष कुमार मिश्र एवं सीओ देवनारायण झा ने किया। बीडीओ ने कहा कि मतदाता मतदान के प्रति जागरूक होकर मतदान करें। मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर अपने पहचान का दस्तावेज और मतदान पर्ची तैयार रखें एवं निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें। रैली के साथ सेक्टर पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, मो. आलम, अरविंद तिवारी आदि मौजूद थे। मतदाता जागरूकता रैली में रघुनाथपुर मध्य विद्यालय एवं हरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रा सहित कई शिक्षक शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

27 मतदान केंद्रों से होगी वेबकास्टिंग

जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में शुक्रवार को स्विप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में जीविका दीदियों को ईवीएम तथा वीवी पैट की जानकारी दी गई तथा उन्हें लोकतंत्र का महापर्व में हिस्सा लेकर वोट मतदान करने का आह्वान किया गया। जानकारी देने वालों में विकास कुमार, अजय कुमार शर्मा, लालबहादुर पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे। जीविका दीदी आदि मौजूद थे।