एक साल के बच्चे के सिर से उठा मां-बाप दोनों का साया
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव में रविवार को शॉर्ट सर्किट से झुलसे पत्नी की मौत के बाद पति ने भी इलाज के दौरान पटना में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इस घटना में सुमन देवी के पति गांधी राम बुरी तरह से झुलस गए थे. इस घटना में 1 वर्षीय लड़का भी झुलसा था. इसका उपचार चल रहा है. घटना के तुरंत बाद सुमन देवी मां दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल गांधी राम को इलाज के लिए सीवान से पटना रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान गांधीधाम में भी मंगलवार को दम तोड़ दिया.
घटना के बाद सामाजिक सुरक्षा के तहत वीडियो संतोष कुमार मिश्र परिजनों को 20-20 का चेक सौंपा. चेक मृतक की मां फुलवरिया देवी को दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार आपदा के तहत 400000 प्रति मृतक मिलने वाली राशि भी शीघ्र ही मृतक के परिवार को प्रदान की जाएगी. इस घटना के बाद एक वर्षीय एक अबोध बालक के सिर से माता पिता का साया उठ गया जिसके बाद बालक के प्रति लोगों की संवेदनाएं आ रही है. अब 1 वर्षीय बालक के माता और पिता की जिम्मेवारी दादी को उठानी पड़ेगी.