दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। इसकी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। वहीं शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से मंगलवार को बीएलओ द्वारा बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के बीच घर-घर जाकर प्रपत्र 12 घ का वितरण किया गया। इस दौरान इसमें दो मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने की इच्छा जाहिर करेंगे या मतदान केंद्र पर जाने में असमर्थ हैं और वे घर ही मतदान करने के इच्छुक हैं वे इस प्रपत्र को भरकर बीएलओ को दे सकते हैं। उनके इच्छानुसार मतदान की व्यवस्था की जाएगी। वहीं इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं द्वारा घर दस्तक अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर सभी को मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि इसके तहत विगत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों व मतदान केंद्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता अभियान के दौरान ग्रामीण मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ताकि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो और सशक्त लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके। इस दौरान मतदाताओं को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रेरित किया जा रहा है।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here