रघुनाथपुर : अगलगी में 35 हजार नकद सहित आधा दर्जन झोपड़ियां जली

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में एक के बाद एक दो जगहों पर अगलगी की घटना हुई. पहली घटना टारी बाजार के पास पिपरा गांव के चंवर में गेहूं के खेत में आग लगी. जबकि दूसरी घटना मुख्यालय के समीप नरहन पंचायत के बनकट मनचक में शाम की है. जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई. घटना बर्तन, अनाज, राशन, बिछावन व कपड़े आदि सब जलकर राख हो गया. कुछ नगद रुपए भी जलने की बात बताई जा रही है. घटना में लगभग आठ से 10 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जा रहा है कि बनकट मनचक गांव निवासी परमेश्वर राजभर की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. देखते ही देखते आसपास के करीब आधा दर्जन से अधिक झोपड़ी को आग ने अपने आवेश में ले लिया. आग पर काबू पाने के लिए लोगों ने पंप सेट का सहारा लिया. घटनास्थल के समीप  लगे पेयजल की जल मीनार का भी सहारा लिया गया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक आग को काबू में कर लिया गया था.

घटना में जिन लोगों के झोपड़ियां जली है उनमें मोतीचंद राजभर, अच्छेलाल राजभर, जवाहिर राजभर, परमेश्वर राजभर, शारदा कुंवर सहित अन्य शामिल हैं. पीड़ित जवाहिर राजभर खैनी बेचकर ₹35 हजार रुपये अपने घर में रखे थे, जो जलकर राख हो गया. आग लगने की घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों को सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया.