50 हजार के शराब सहित धंधेबाज गिरफ्तार

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर पेट्रोल पंप के निकट पुलिस ने एक धंधेबाज को 89 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब सिवान भेजने के लिए उत्तर प्रदेश से लाकर पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर रखा गया था। सिवान के किसी शराब धंधे के आने की प्रतीक्षा की जा रही थी। उसके पहुंचने के पहले ही वहां पुलिस पहुंच गई और शराब को जब्त करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जब्त किए गए शराब की कीमत 50 हजार अनुमानित है। धंधेबाज की बाइक भी जब्त कर ली गईं है। मैरवा पुलिस को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से शराब लाकर धरनी छापर में पेट्रोल पंप से उत्तर एक चबूतरे के पास रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस सादे वेश में पहुंची। कई समूह में धंधेबाज को घेरने की कोशिश पुलिस द्वारा की गई। पहले तो पुलिस को सादे वेश में देखकर धंधेबाज पहचान नहीं सके। तभी सौदा लेने पहुंचे युवक की नजर कुछ दूरी पर खड़े पुलिस वाहन पर पड़ी। वह समझ गया कि पुलिस उसे घेरने की कोशिश में है। मौका देख कर वह फरार हो गया। वहीं एक धंधेबाज पास के खेत में झाड़ी में जाकर छुप गया। तभी पुलिस की नजर मोबाइल पर बात करते एक युवक पर पड़ी। संदेह के आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ की। संलिप्तता नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। तभी पुलिस की नजर झाड़ी में छुपे युवक पर पड़ी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक धरनी छापर का राहुल कुमार तिवारी है। उसने पुलिस को बताया कि शराब उत्तर प्रदेश से लाया गया था। उसकी बाइक से ब्लूटूथ भी बरामद हुआ। उत्तर प्रदेश से शराब लाने के दौरान कोई फोन से लाइनर का काम कर रहा था। लेकिन वह पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका। जब्त शराब में किंगफिशर 17 बोतल, रॉयल स्टेज 24 बोतल और आठ पीएम 48 बोतल हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali