भूमि विवाद को लेकर घर में घुसकर की मारपीट, आधा दर्जन घायल

0
  • हुसैनगंज के फाजिलपुर गांव की है घटना, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
  • एक पक्ष के घायलों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप

परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की. इस मारपीट में तीन महिला समेत कुल छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने सभी घायलों को इलाज हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चार की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि फाजिलपुर गांव के चन्द्रिका महतो तथा द्वारिका महतो के बीच लगभग छह महीनों से भूमि विवाद चल रहा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दो महीना पूर्व भी इसी विवादित भूमि के लिए जबरदस्त मारपीट हुई थी. इसी बीच शुक्रवार की देर रात्रि द्वारिका महतो व इनके परिजनों ने अचानक चन्द्रिका महतो पर हमला बोल दिया. इस मारपीट में 3 महिला समेत कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मारपीट में चंद्रिका महतो, उषा देवी, सरिता देवी, सोमारी देवी, भोला महतो, संजय महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में चंद्रिका महतो की हालत गंभीर बताई जाती है. उधर उक्त घटना को लेकर गांव में दो पक्षों में तनाव ब्याप्त है. हुसैनगंज थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना पाकर रात्रि में ही थाने के पदाधिकारी द्वारा घायलों का फर्द बयान लेने के बाद सीवान रेफर किया गया है. फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है.