भगवानपुर हाट: राजा सुहेलदेव सम्मान से सम्मानित हुए डॉ. उमाशंकर साहू

0

परवेज अख्तर/सिवान : सामाजिक और साहित्यिकी क्षेत्रों में भोजपुरी और हिंदी के अलख जगाने वाले सजग प्रहरी डॉ. उमाशंकर साहू को उत्तर प्रदेश के बलिया में राष्ट्रवीर राजा सुहेलदेव सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 17 फरवरी को बलिया के रामापाली में राजा सुहेलदेव की 1016 वीं जयंती समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय शोषित एकता मंच के संयोजक बाबूलाल राजभर एवं भाई त्रिलोकी नाथ सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का भी आयोजन किया गया था। डॉ. साहू कला एवं साहित्य के दुनिया में उभरते हुए एक युवा साहित्यकार और भोजपुरी के आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए लगातार ग्रामीण स्तर से शहरी स्तर तक आंदोलन छेड़ने वाले कार्यों को वर्तमान समय में गति प्रदान कर रहे हैं। सम्मान मिलने पर बिग गंगा के कलाकार राकेश तिवारी, राष्ट्रीय भोजपुरी मंच के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत सिंह, स्वागताध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, अब्दुल कादिर, नागमणि शर्मा, रवींद्र राय, परशुराम साह, अखिलेश रस्तोगी सहित दर्जनों लोगों ने शुभकामनाएं दी है। इसके पूर्व में भी डॉ. साहू को राष्ट्रीय भूषण सम्मान सहित अनेकों राजकीय सम्मान मिल चुका है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali