कोरोना कहर: बड़हरिया में टीजेन किट से जांच में एएनएम, जीएनएम सहित 14 पॉजिटिव

0
siwan me corona ka kahar

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक केंद्र, बड़हरिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में प्रखंड के विभिन्न गांवों व हॉस्पिटल स्टाफ सहित कुल 41 लोगों का सैंपल लेकर रैपिड एंटीजेन किट से जांच की गयी. जिनमें 14 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. एकाउंटेंट सुभाषचंद्र महतो ने बताया कि आज दो हॉस्पिटल स्टाफ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इनमें एक जीएनएम व एक एएनएम शामिल हैं. जिन 14 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उनमें दो हॉस्पिटल स्टाफ के अलावा कैलगढ़ के एक, नवलपुर के एक, दीनदयालपुर के दो,कैलखुर्द के एक, बड़हरिया के एक, नौसेपुर सरैया के एक, भामोपाली की एक,चैनछपरा के एक, मुसेहरी के एक, नत्थूछाप के एक,बलेथा के एक, मझवलिया के एक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेखपाल ने बताया कि गंभीर स्थिति में आये एक मरीज को सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया गया. सीवान के डॉक्टरों ने उस मरीज एनएमसीएच पटना रेफर कर दिया.  इसकी पुष्टि करते हुए लेखापाल सुभाषचन्द्र महतो ने बताया कि जिन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ,उनलोगों को दवाएं मुहैया करा दी गयी हैं व उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है. नोडल पदाधिकारी डॉ अनुप कुमार ,लैब टेक्निशियन प्रभात कुमार उपाध्याय, एकांटटेंट सुभाषचंद्र महतो, डाटा इंट्री ऑपरेटर दिलीप कुमार,एएनएम सीमा कुमारी आदि की टीम द्वारा 41 लोगों का सैंपल लेकर रैपिड एंटीजन किट से जांच की गयी. जिनमें 14 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये.