गुठनी: दो शराब धंधेबाजों के झगड़े में परदेसी हुआ गिरफ्तार, शराब बरामद

0

परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव में बुधवार की सुबह यूपी से शराब पहुंचाने पहुचे धंधेबाज के साथ एक अन्य धंधेबाज का झगड़ा हो गया. जिसके बाद एक ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. मौके पर पुलिस को पहुंचते देख दोनों धंधेबाज भाग निकले और जिस व्यक्ति के दरवाजे पर शराब मिला पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने लायी. पुलिस हिरासत में लाया गया व्यक्ति कल्याणी गांव निवासी विश्वनाथ राजभर का पुत्र विनोद राजभर है. विनोद परदेशी है, जो अपने पूरे परिवार संग कलकत्ता में नौकरी करता है. वह पूरे परिवार संग पट्टीदार की शादी में शामिल होने गत सोमवार को ही बंगाल से आया था और रविवार को ही उसके वापसी का रेल टिकट भी है. विनोद की पत्नी थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष को आने व जाने के टिकट सहित शादी का कार्ड दिखाते हुये अपने पति को निर्दोष बतायी और न्याय की गुहार लगायी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि विनोद के घर पर शराब मिला है, इसलिये उसे हिरासत में लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह यूपी से एक धंधेबाज बैग में भरकर 76 बोतल बंटी बब्ली शराब लेकर बाइक से कल्याणी गांव पहुंचा. उसके पीछे पीछे एक अन्य धंधेबाज कार से पहुचा. बाइक वाला धंधेबाज बैग से बोरे में शराब को विश्वनाथ राजभर के दरवाजे पर पलट रहा था. इसी क्रम में कार वाला भी पहुंच गया और दोनों के बीच नोकझोंक हो गयी. नोकझोंक में एक धंधेबाज ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया. हिरासत में लिये गये विनोद की पत्नी ने बताया कि नोकझोंक की आवाज सुनकर मेरे पति घर से बाहर निकले तबतक पुलिस पहुंच गयी और उन्हें ही पकड़ लिया. वही दोनों धंधेबाज भगाने ने सफल हो गये.