सिवान: सदर अस्पताल का पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव मंगलवार को छपरा से सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करते सीवान सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सदर अस्पताल का करीब दस मिनट तक निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने मीडिया से बताया कि पूरे राज्य में सरकारी अस्पतालों के निरीक्षण करने का काम चल रहा है. राज्य में स्वास्थ्य सेवा का हाल बिल्कुल खराब है. कहीं डाक्टर है तो भवन नहीं, भवन है तो दवा नहीं, डॉक्टर एवं भवन अगर दोनों है तो भवन जर्जर है तथा बेड नहीं है. राज्य में कोरोना का वैक्सीन नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने सदर अस्पताल में गंदगी देख काफी नाराज हुये. उन्होंने सदर अस्पताल के पुराने भवन को देखकर कहा कि भवन कब गिर जायेगा. इसका पता नहीं. उन्होंने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को नसीहत देते हुये कहा कि उनको कमरे में लॉक हो जाना चाहिए. इस मौके पर स्थानीय विधायक अवध बिहारी चौधरी एवं मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा, उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम सहित कई लोग उपस्थित थे. इसके बाद तेज प्रताप अपने काफिले संग पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा से मिलने के लिए रवाना हो गए.